पाकिस्तान का 'टू-फ्रंट वॉर' का दावा! क्या अफगानिस्तान से मिली हार के बाद भारत को 'गंदा खेल' खेलने का आरोप है सिर्फ एक बहाना?
क्या आपने कभी सोचा है कि जिस देश को हाल ही में उसके ही पड़ोसी ने सैन्य रूप से अपमानित किया हो, वही देश अब एक साथ दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने की धमकी दे रहा है? पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत पर 'गंदा खेल' खेलने का आरोप लगाया है, जबकि उनके अपने देश का इतिहास आतंकवाद को पनाह देने से भरा है। ये आरोप सिर्फ धमकियां हैं, या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश छिपी है?
Written by
pokelistic news



